Thursday, June 16, 2022

छात्रों के आंदोलन के कारण कई गाड़ियों का हुआ निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन व रि-शिड्यूलिंग

बलिया- सियालदह एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियों को किया गया नियंत्रित
गोरखपुर। छात्रों के धरना-प्रदर्शन  व आंदोलन के कारण 16 जून को पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र में गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण किया गया।

जिन ट्रेनों का निरस्तीकरण हुआ उनमे थावे से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05165 थावे- कप्तानगंज विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
- कप्तानगंज से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05166 कप्तानगंज-थावे विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
- थावे से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05164 थावे-छपरा कचहरी (वाया सीवान-दुरौंधा-मसरख) विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
- थावे से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05121 थावे-छपरा कचहरी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
- थावे से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05440 थावे-मसरख (वाया सीवान- दुरौंधा) विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
- मसरख से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05441 मसरख- थावे (वाया दुरौंधा- सीवान) विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
- 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05156/05155 गोरखपुर- छपरा-गोरखपुर विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
- पाटलिपुत्र से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त की गई।

शार्ट टर्मिनेशनः-
- गोरखपुर से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सिधवलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई।
- गोमतीनगर से 15 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस मांझागढ़ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई।
- छपरा कचहरी से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05122 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी मसरख स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई।

रि-शिड्यूलिंगः-
- गोरखपुर से 16 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी रि-शिड्यूल कर गोरखपुर से 17.00 बजे चलायी गयी।

नियंत्रण
1. गाड़ी संख्या- 05155/ 05156 गोरखपुर- छपरा- गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त की गयी है ।
2. गाड़ी संख्या-12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट पर 09:50 से 14:05 तक नियंत्रित कर चलाई गई।
3. गाड़ी संख्या-15708 आम्रपाली एक्सप्रेस सरदारनगर में 10:12 से 10:55 तक नियंत्रित कर चलाई गई ।
4. गाड़ी संख्या-14006 लिच्छवी एक्सप्रेस भटनी में 10:25 से 14:10 तक तक नियंत्रित कर  चलाई गई।
5. गाड़ी संख्या-15028 मौर्या एक्सप्रेस जीरादेई में 10:05 से 16:45 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
6. गाड़ी संख्या-15707 आम्रपाली एक्सप्रेस पचरुखी में 10:04 से 16:20 तक नियंत्रित कर चलाई गई ।
7. गाड़ी संख्या-14005 लिच्छवी एक्सप्रेस दुरौन्धा  में 10:03 से 16:05 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
8. गाड़ी संख्या-05444 मऊ- छपरा सवारी गाड़ी कोपासम्होता में 10:45 बजे से 14:22 तक नियंत्रित कर चलाई गई ।
9. गाड़ी संख्या-04654 अमृतसर- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस टेकनिवास में 10:15 से 14:05 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
10. गाड़ी संख्या-05242 पंचदेवरी –सोनपुर डेमू गाड़ी छपरा शार्ट टर्मिनेट की गयी  ।
11. गाड़ी संख्या-02564 नई दिल्ली –सहरसा एक्सप्रेस छपरा में 10:14 से 13:35 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
12. गाड़ी संख्या-15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस छपरा में 10:00 बजे से 13:20 तक नियंत्रित कर चलाई गई।
13. गाड़ी संख्या-13106 बलिया- सियालदह एक्सप्रेस छपरा में 10:18 से 14:30 तक नियंत्रित कर चलाई गई।
14. गाड़ी संख्या-12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस बलिया में 10:47 से 17:05 तक नियंत्रित कर चलाई गई।
15. गाड़ी संख्या-15084 फर्रुखाबाद –छपरा एक्सप्रेस गौतमस्थान में 11:45 से 14:25 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

16. गाड़ी संख्या-15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी में 11:00 से 11:35 तक नियंत्रित कर चलाई गई।
17. गाड़ी संख्या-18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस थावे स्टेशन पर 10:10 से 16:00 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
18. गाड़ी संख्या-05122 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी मसरख में 09:50 से 17:35 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
19. गाड़ी संख्या-15080 गोरखपुर- पाटलीपुत्र एक्सप्रेस सिधवलिया में 07:50 से 17:30 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
20. गाड़ी संख्या-15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस माँझागढ़ में 08:00 से 15:15 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
21. गाड़ी संख्या- 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- जयनगर पवन एक्सप्रेस वाराणसी सिटी में 12:45 से 13:23 तक नियंत्रित कर  चलाई गई ।
22. गाड़ी संख्या-12791 सिकन्दराबाद- पटना एक्सप्रेस ज्ञानपुर रोड में 11:44 से 15:10 तक नियंत्रित कर चलाई गई।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...