Thursday, June 16, 2022

शासन ने शिक्षामित्रो व अनुदेशकों के संविदा अवधि में किया बदलाव

विद्यालय में अब 16 जून से 31 मई तक देनी होगी सेवाएं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव ने आदेश जारी करके प्रदेश के करीब 1 लाख 48 हजार शिक्षामित्रों और 28 हजार अनुदेशकों की संविदा समय अवधि में बदलाव किया गया है। 
उत्तर प्रदेश शासन ने परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षामित्रों व संविदा अनुदेशकों की संविदा अवधि 16 जून से 31 मई तक कर दी है। शासन के विशेष सचिव आरवी सिंह ने बुधवार को महानिदेशक स्कूल को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी। पहले इनकी संविदा अवधि की शुरुआत 1 जुलाई से शुरु होती थी। वही 31 दिसंबर से 14 जनवरी के दौरान उनकी सेवाओं में ब्रेक देते हुए इस अवधि का मानदेय मिलेगा। इस तरह उनकी सेवाएं 11 महीने की ही रहेंगी।

16 जून से शैक्षिक सत्र शुरू होने पर कक्षाओं में पढ़ाना होगा। अभी तक इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं थी क्योंकि संविदा की अवधि 1 जुलाई से 31 मई तक थी और नई संविदा अवधि 1 जुलाई से शुरू होनी थी। इसी पर अब शासन ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...