Friday, June 3, 2022

जिला वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला अटेवा का प्रतिनिधि मंडल

ग्रेच्यूटी भुगतान एवं रिटायरमेंट स्कीम के संबंध में रखी अपनी बात
बलिया। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों एवं कर्मचारियों की अवकाशोपरांत / सेवा अवधि में मृत्यु की दशा में किए जाने वाले ग्रेच्यूटी भुगतान के सम्बन्ध में विनय राय के नेतृत्व में अटेवा, बलिया का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा बलिया हिमांचल यादव से औपचारिक भेंट की।

प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने लेखाधिकारी को इस संबंध में वर्तमान शासनादेश से अवगत कराया और शासन की मंशा के अनुरूप अध्यापकों एवं कर्मचारियों से अविलम्ब 60/62 वर्ष पर अवकाश का विकल्प लेकर आगे की कार्यवाही पूर्ण कराने का आग्रह किया।लेखाधिकारी महोदय ने पूर्ण आश्वासन देकर कहा कि आप लोगों की इस माँग का संज्ञान लेकर शासन की मंशानुरुप मेरे स्तर से इस विषय पर अविलंब कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में संजीव कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी, संजय पाण्डेय ऑडिटर एवं  द्विग्विजय पाठक अटेवा, हनुमानगंज उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...