सिकंदरपुर (बलिया)। मोटर साइकिल और स्कूटर बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को अपनी प्रतिष्ठित मोटर साइकिल स्प्लेंडर का नया संस्करण, द स्प्लेंडर+ एक्सटेक लॉन्च किया। इसी क्रम में मनीष ऑटोमोबाइल, सिकंदरपुर पर भी आज मोटर साइकिल स्प्लेंडर का नया संस्करण, द स्प्लेंडर+ एक्सटेक केक काटकर लॉन्च किया गया।
इस दौरान मनीष ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि नई हीरो स्प्लेंडर प्रगतिशील और नई डिजाइन की मोटर साइकिल है। नई हीरो स्प्लेंडर+ एक्सटेक तरह-तरह के बेमिसाल फीचर्स से लैस है, जिसमें ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, आरटीएमआई (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर), लो फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी हाई इंटेंसिटी पोजीशन लैंप (एचआईपीएल) और विशेष ग्राफिक्स शामिल हैं। इसके अलावा यह एकीकृत यूएसबी चार्जर के साथ आती है।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि स्प्लेंडर+ एक्सटेक में साइड स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। यह बैंक- एंगल- सेंसर के फीचर से भी लैस है, जिससे किसी भी कारण से गिरते हुए मोटरसाइकिल का इजन बंद हो जाता है।
मोटर साइकिल के डिजाइन के संबंध में जानकारी देते हुए श्री श्रीवास्तव ने बताया कि एलईडी हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (एचआईपीएल) और नए ग्राफिक्स हीरो स्प्लेंडर+ एक्सटेक को जबर्दस्त और बेहतरीन लुक प्रदान करते हैं। इसकी पारंपरिक एलईडी स्ट्रिप इस गाड़ी के सामने से नजर आने वाले लुक और खूबसूरती को बढ़ाता है। यह बाइक चार नए रंगों, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक, टोरनैडो ग्रे और पर्ल वाइट में मिलने वाली नई स्प्लेंडर+ एक्सटेक देखने में वाकई जबर्दस्त और शानदार बाइक नजर आती है।
लांच कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने स्पलेंडर+ एक्सटेक के कूल फीचर्स और टेक्नोलॉजी की काफी तारीफ की। इस मौके पर वत्सल श्रीवास्तव, प्रमोद पांडेय, विकास राय, अमित गुप्ता, अन्तोष, राहुल, प्रकाश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment