Friday, June 17, 2022

18 जून को आएगा यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

हाईस्कूल का दोपहर 2 बजे व इंटरमीडिएट का सायं 4 बजे घोषित होगा रिजल्ट
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट है। 18 जून को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होगा। हाईस्कूल का परिणाम दोपहर 2 बजे व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम सायं 4 बजे घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा परिणाम की बेसब्री से इंतजार प्रदेश के 47 लाख परीक्षार्थी कर रहे हैं।

कैसे और कहां देख सकेंगे परिणाम
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर देख सकेंगे। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि बोर्ड का परिणाम 18 जून को घोषित किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड होगी मार्कशीट
यूपी बोर्ड का परिणाम जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में जाने के लिए मार्कशीट की जरूरत होगी। हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे औँर कहां से डाउनलोड होगी। 10वीं या 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद नामांकन / पंजीकरण संख्या डालकर आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

51 लाख छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि लगभग 48 लाख छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए हैं। इनमें से 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के और 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडियट परीक्षा के हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 51,92,689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

No comments:

Post a Comment

भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन 14 दिसंबर को

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भजन एवं गीतों का भी होगा आयोजन बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्...