Friday, June 17, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 बसों को किया जाएगा शामिल: दयाशंकर सिंह

स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में लखनऊ से इनसे संबंधित जनपदों को जोड़ा जाएगा
बलिया। उ0प्र0 के परिवहन राज्मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत निगम के बस बेड़े में शामिल होने वाली 150 बसों में से 75 बसों को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शामिल किया जाय।

 उन्होंने कहा कि इन 75 बसों को राजधानी लखनऊ से प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में इनसे संबंधित जनपदों को जोड़ा जाय। इन बसों को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 09 अगस्त, 2022 को अगस्त क्रांति के दिन हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये जाने का प्रस्ताव है। श्री सिंह ने कहा कि देश की आजादी में हमारे वीर सपूतों का अमूल्य योगदान रहा है। वर्तमान सरकार इनकी पहचान व योगदान को आमजन तक पहुँचाना चाहती है। इसी के दृष्टिगत परिवहन निगम इनके जन्मस्थलो/कर्मभूमि को परिवहन सुविधाओं से जोड़ने की कार्ययोजना तैयार कर रहा है। शीघ्र ही इस सुविधा का लाभ यात्रियों को मिलेगा।

श्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि चौरी-चौरा, काकोरी इत्यादि स्थल स्वतंत्रता सेनानियों की यादे संजोये हुए है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रदेश के 75 जनपदों में इनसे संबंधित स्थलों को चिन्हित करते हुए उन्हें राजधानी लखनऊ एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों से जोड़ा जायेगा।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन 14 दिसंबर को

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भजन एवं गीतों का भी होगा आयोजन बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्...