Sunday, May 8, 2022

रद्द हुई बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पेपर


आज ही प्रदेश के 38 जिलों के 1,083 केंद्रों पर हुई परीक्षा
पटना। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) के 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा  2022) का प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया है। इस मामले की जांच करने के लिए एक स्पेशल कमीटी का गठन किया गया था जिसे अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन कमीटी ने देर न करते हुए तीन घंटे में ही रिपोर्ट सौंप दी।
 रिपोर्ट में माना गया कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हुआ था। अब प्रीलिम्स को नई तारीख की घोषणा तक रद्द कर दिया गया है।आयोग जल्द ही नई तारीख का ऐलान कर सकता है। परीक्षा से पहले ही अलग-अलग टेलीग्राम चैनलों पर कुछ मिनट पहले ही प्रश्न-पत्र पहुंचा दिया गया था। जब पेपर खत्म हुआ तो मूल प्रश्न-पत्र वायरल प्रश्न-पत्र से मैच किए गए तो प्रश्न एक समान निकले। पेपर लीक होने पर आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज परीक्षा सेंटर के छात्रों ने इस पर हंगामा कर दिया। छात्रों ने तो यह तक आरोप लगाया कि कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन के साथ परीक्षा सेंटर के अंदर जाने दिया गया और परीक्षा केंद्रों पर भी पहले से सेटिंग कर के रखा गया था।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...