व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा दस सूत्री मांगों का ज्ञापन
बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट कर मुख्यमंत्री जी को 8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में और साथ ही जनपद बलिया के विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर प्रांतीय वरिष्ठ मंत्री सुनील परख के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित दस सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी बलिया को सौपा गया।
इस क्रम में जिला अध्यक्ष राधा रमन अग्रवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र सहित जनपद के सभी बाजार की सड़कें जर्जर अवस्था में होने से माल परिवहन में घोर कठिनाई हो रही है। बारिश के मौसम से पहले ठीक कराया जाए। युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप रस्तोगी ने लोहिया मार्केट के अधूरे निर्माण को पूरा करने की मांग की। व्यपारी नेता संदीप गुप्ता (अधिवक्ता) वाणिज्य कर कार्यालय से बैंकों से लोन लेने में होने वाली समस्या के समाधान की मांग की। नगर अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने वेंडिंग जोन स्थापित करने की मांग की। जिला मंत्री रंजीत गुप्ता ने काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग से मिडड्डी चौराहा तक अभिलंब सड़क निर्माण हो आवागमन की सुगमता हो।
इस मौके पर व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी में अतुल सिंह जिला संरक्षक, संतोष गुप्ता युवा जिला महामंत्री, प्रेम चंद्र मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, राहुल राय व अन्य व्यापारी गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment