Tuesday, May 10, 2022

जयनगर- अमृतसर विशेष गाड़ी सहित कई गाडिया हूई निरस्त

सब-वे निर्माण हेतु ब्लाक लिये जाने के कारण कई गाड़ियों का हुआ निरस्तीकरण एवं रि-शिड्यूलिंग
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के अन्तर्गत छपरा ग्रामीण- सोनपुर खण्ड पर सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लाक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा। 

जिन ट्रेनों का निरस्तीकरण हुआ उनमे सीतामढ़ी से 17, 24, 31 मई एवं 07 जून,2022 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी- आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 18, 25 मई एवं 01 तथा 08 जून,2022 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस- सीतामढ़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। जयनगर से 17, 24, 31 मई एवं 07 जून,2022 को चलने वाली 04651 जयनगर- अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। अमृतसर से 20, 27 मई, 03 एवं 10 जून,2022 को चलने वाली 04652 अमृतसर- जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 

रि-शिड्यूलिंग-
- ग्वालियर से 16, 23, 30 मई एवं 06 जून,2022 को चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर से 210 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। 
- कटिहार से 16, 23 एवं 30 मई,2022 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। 
- कटिहार से 06 जून,2022 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 190 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। 
- गुवाहाटी से 16, 23 एवं 30 मई,2022 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुवाहाटी से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। 
- गुवाहाटी से 06 जून,2022 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुवाहाटी से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...