कार्यकर्तागण 6 मई तक काशी स्थित राजघाट कैम्प कार्यालय पर कर ले अपना पंजीकरण
बलिया। गायत्री परिवार के दस हजार युवाओं के द्वारा सामुहिक सूर्य अर्घ्य दान व दीप महायज्ञ मां गंगा के 107 घाटों पर दिनांक 7 और 8 मई को डा0 चिन्मय पण्ड्याजी के द्वारा सम्पन्न किया जायेगा। उपरोक्त अवसर पर वाराणसी ज़ोन के सभी बीस जिलों से 200 युवा समय दानी समर्पित कार्यकर्ता दिनांक 6 मई को प्रात सात बजें तक काशी स्थित राजघाट कैम्प कार्यालय पर पहुंच कर अपना पंजीकरण अवश्य ही करवा लें।
वाराणसी ज़ोन के समन्वयक प्रसेन सिंह द्वारी जारी सूचना के अनुसार केन्द्रीय प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षण उपरान्त उन्हें घाटों पर कार्यक्रम संचालन व्यवस्था में नियुक्त किया जायेगा। सभी कार्यकर्ताओं को गणवेश में आना है। कहा कि सभी जिला समन्वयक अपने जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं की सूची अति शीघ्र ज़ोन कार्यालय के मोबाइल पर भेजने की कृपा करें। उक्त जानकारी गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट बलिया के विजेंद्र नाथ चौबे ने दी है।
No comments:
Post a Comment