Friday, March 18, 2022

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली का पर्व

स्वयं सेवकों ने भृगु मन्दिर के प्रांगण मे एक दूसरे को अबीर गुलाल मनाया त्योहार
बलिया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बलिया के भृगु शाखा के स्वयं सेवकों ने शुक्रवार को शाखा विकिर के उपरान्त भृगु मन्दिर के प्रांगण मे एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर हर्सोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया और भाई चारे का संदेश दिया।

कार्यक्रम मे उपस्थित शाखा कार्यवाह राजेश गुप्ता  "महाजन", मुख्य शिक्षक ओम प्रकाश, राजेश पासवान, संजय गुप्ता, शनि, अमन, प्रियांशु, अम्बर, गोलू , आनन्द, यस आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...