Friday, March 18, 2022

समुचित चिकित्सा के अभाव मे भाजपा के मण्डल अध्यक्ष का हृदयाघात से असामयिक निधन

चिलकहर (बलिया)। मौत तो एक ध्रुव सत्य है जिसे लाख प्रयास के बाद भी टाला नहीं जा सकता है।हर व्यक्ति को वह एक दिन अपने आगोश मे ले ही लेती है। लेकिन मरने वाला व्यक्ति अगर अपनी गरीबी के कारण समुचित दवा न कराने के कारण असामयिक काल कवलित हो जाय, वह भी तब जब वह प्रदेश और देश मे सत्ता पर काबिज किसी राजनैतिक दल का मण्डल अध्यक्ष हो तो यह बहुत सोचनीय कहा जा सकता है। 

विकास खण्ड रसडा के ग्राम पंचायत नशरथपुर निवासी शंकर दयाल पाण्डेय जो जीवन के लगभग 25 -30 बसंत ही देख पाये थे, वह भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता ही नहीं ब्लाक रसडा पूर्वी के भाजपा मण्डल अध्यक्ष थे। हृदय रोग के मरीज थे। गरीबी के कारण अपना समुचित चिकित्सा कराने में सक्षम नहीं थे। जबकि सरकार का दावा है कि कोई भी व्यक्ति दवा के अभाव मे नहीं मर सकता है। अगर उनके पार्टी का कोई नेता या पदाधिकारी अपने छोटी ईकाई के पदाधिकारी के दवा कराने मे अभिरूचि लिया होता, तो हो सकता था वह व्यक्ति शायद आज भी हम लोगों के बीच मे जिन्दा होता। जो गरीबी के कारण अल्पायु मे अपने दो तीन वर्ष के नवजात शिशु पत्नी परिवार को रोता विलखता छोड मंगलवार को असीम की यात्रा पर निकल पडा था।

प्रदेश की सरकार सत्ता पर  भाजपा काबिज है और उसका मण्डल अध्यक्ष गरीबी बस समुचित दवा न अभाव मे मर जाता हो तो वास्तव में दुःखद है। प्रदेश सरकार को अपने दल के मण्डल अध्यक्ष के मरने पर उसके निराश्रित विधवा को कोई सरकारी नौकरी एवं परिवार को आर्थिक सहयोग करने पर विचार करना चाहिए।
रिपोर्ट: गोपी नाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...