Wednesday, January 26, 2022

निर्दोष छात्रों के ऊपर जुल्म ढाने वाले लोगों पर हो करवाई: सुशील पांडेय

प्रयागराज के घटना की सपा बलिया ने की निंदा
सपा नेता सुशील पांडेय कान्हजी ने
बलिया। प्रदेश के प्रयागराज शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के ऊपर पुलिस द्वारा बर्बरता की जा रही है।भाजपा सरकार आखिरी बर्बर जो है। यह घटना निश्चित ही नौजवानों को उद्वेलित करेंगी और उस आक्रोश में उत्तर प्रदेश की लाठी वाली सरकार के जुल्मों का अंत होगा।

 उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी बलिया के प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" के हैं जो इलाहाबाद में छात्रों के ऊपर बर्बर पुलिस अत्याचार के संबंध में प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तब से सबसे अधिक अत्याचार छात्रों के ऊपर हुआ है। कभी प्रश्न पत्र आउट हो जाता है तो कभी ऐन मौके पर परीक्षाएं निरस्त कर दी जाते हैं। जिससे परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाता है। वर्तमान भाजपा सरकार रोजगार एवं छात्र युवा विरोधी है तथा वह चाहती नहीं की युवाओं को रोजगार मिले। इसीलिए इसके बड़े ओदेदार भी छात्रों को पकौड़े तलने की सलाह दे डाले हैं। प्रयागराज के घटना की समाजवादी पार्टी बलिया निंदा करती है तथा निर्दोष छात्रों के ऊपर जुल्म ढाने वाले लोगों पर करवाई की मांग करते हैं।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...