Thursday, January 20, 2022

चंद्रशेखर नगर में पंचायत भवन को मतदान केंद्र बनाए जाने हेतु डीएम से मिले निवासीगण

चंद्रशेखर नगर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पहले भी दिया जा चुका है आवेदन
बलिया। चंद्रशेखर नगर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज पूर्व मंत्री नारद राय के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय से मिलकर चंद्रशेखर नगर में नवनिर्मित पंचायत भवन को ही कालोनी के लोगो की सुबिधा को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र बनाए जाने हेतु अनुरोध किया गया।
ज्ञात हो कि पूर्व में चंद्रशेखर नगर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 27 अगस्त 2021 को इसके लिए आवेदन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया जा चुका है, लेकिन शासन की उदासीनता के कारण पंचायत भवन को मतदान केंद्र नही बनाया गया। वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रतन प्रकाश राय ने बताया कि मतदान स्थल प्राथमिक विद्यालय रामपुर   महावल की दूरी लगभग 1.5 किलोमीटर हैं, जिसके कारण महिलाये, बुजुर्ग एवं दिब्याग अपने मतदान का प्रयोग नही कर पाते हैं। जिसके कारण मतदान लगभग 25 से 30 प्रतिशत ही हो पाता है। जबकि चंद्रशेखर नगर में ही पंचायत भवन बन कर तैयार है जिसमें मतदान केंद्र बनाया जा सकता है। अगर पंचायत भवन में मतदान केंद्र बनता है तो मतदान का प्रतिशत बढ़ जाएगा।
इस दौरान सचिव पराग श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रमेश यादव, श्रीप्रकाश पाण्डेय, सुमन चौरसिया, काशिफ खा, डॉ पी के सिंह, सुधीर कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...