Sunday, January 2, 2022

राजीव रंजन को प्रथम एवं आयुषी राय को मिला द्वितीय पुरस्कार


असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तको हेतु आयोजित हुई जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी
बलिया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब बलिया एवं मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विभाग श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज बलिया के द्वारा 2 जनवरी रविवार को असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तको हेतु जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के नवप्रवर्तन प्रदर्शित किए गए।
प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल द्वारा राजीव रंजन यादव को बैटरी चालित साइकिल, मोटर साइकिल एवं आयुषी राय को भ्रमणीय सोलर पैनल बनाए जाने को प्रथम पुरस्कार तथा तान्या सिंह एवं शिवानी मिश्रा को घुमंतू गायों को पशुधन प्रबंधन में प्रजातियों के विकास तथा नितेश उपाध्याय का गाड़ी वाले ऐप जो उपभोक्ता तथा ड्राइवर दोनों को सुरक्षा प्रदान करेगा को द्वितीय पुरस्कार तथा अरविंद कुमार सिंह तथा हरिशंकर वर्मा को खाद्य पदार्थों में मशरूम के नमोनमेशी विकास पर तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा हल्दी में गुण संवर्धन हेतु श्रवण कुमार सिंह, लो टनल पाली हाउस में सब्जी संवर्धन हेतु जयप्रकाश सिंह, कृषि व्यवसाय एप के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ताजा सब्जी एवं फल की आपूर्ति पर रूपेश चौहान को, मोरल वैल्यू के गणितीय आकलन के द्वारा विकसित करने हेतु अविनाश पांडेय को तथा मृदा पीएच एवं लवणता पर स्वास्थ्य एवं उच्च उत्पादकता के नियामक पर कृष्ण को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस पुरस्कार का वितरण डीडीएम नाबार्ड अखिलेश कुमार झा, एलडीएम राजकुमार पांडेय, कृषि उपनिदेशक इन्द्राज, पूर्व प्राचार्य दिलीप श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह, डॉक्टर धीरेंद्र कुमार, डॉ अनिल कुमार तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ अशोक कुमार सिंह विभागाध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया। सुधीर कुमार सिंह जिला विज्ञान क्लब द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अशोक कुमार सिंह एवं रूपरेखा जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार ने प्रस्तुत किया।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...