Sunday, December 5, 2021

भारत माता व वीर शहीदों के चित्रों से सुसज्जित निकली रथयात्रा

मार्ग में जगह जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत व भारत माता की आरती
बलिया। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को बलिया नगर की दयानन्द शाखा, दिनदयाल शाखा विवेकानंद शाखा व सुभाष शाखा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी अपनी बस्तियों में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भारत माता व वीर शहीदों के चित्रों से सुसज्जित रथ के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग देशभक्ति के गानों पर झूमते हुए वन्देमातरम, भारत माता व अमर बलिदानियों के जय जयकार लगाते हुए चल रहे थे।
वही दीनदयाल शाखा के अंतर्गत रोडवेज़ स्टेशन से रथयात्रा व शोभायात्रा निकली जो निराला नगर, जेपी नगर, सावित्री नगर मुलायम नगर, निधरिया होते हुए अगरसंडा स्थित शिव मंदिर पर पहुंचकर भारत माता पूजन, आरती हुई तथा वन्देमातरम के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ। रोडवेज पर स्वतन्त्रता सेनानी श्री रामविचार पांडेय जी द्वारा भारत माता, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, शहीद मंगल पांडेय, चंद्रशेखर आज़ाद व भगत सिंह के प्रतिरूप बने बच्चों पर पुष्पवर्षा कर रथयात्रा व शोभायात्रा का शुभारंभ किया। मार्ग में जगह जगह माताओं, बहनो व सज्जनों द्वारा इस शोभायात्रा का स्वागत व भारत माता की आरती की गई।
ज्ञात हो कि सर्वप्रथम प्रातःकाल 7:15 पर हरपुर आवास विकास स्थित दयानन्द शाखा से शोभायात्रा निकली जो हनुमान मंदिर, दूरसंचार डांक बंगला, एनसीसी तिराहा, अशोका होटल, हरपुर होते हुए वापस दयानन्द शाखा पर आई जहां भारत माता पूजन, आरती व वन्देमातरम हुआ। उसके बाद सुभाष शाखा व बहादुरपुर स्थित विवेकानन्द शाखा के अंतर्गत क्षेत्रों में शोभायात्रा निकली। इन शोभायात्रा नेतृत्व सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, हरनाम, डॉ.संतोष तिवारी, नगर प्रचारक सचिन जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वाधीनता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह स्वतन्त्रता हमे अनेक वीरों के बलिदान के फलस्वरूप प्राप्त हुई है। अमर बलिदानियों में लाखों की संख्या में ऐसे भी बलिदानी हुए हैं जो गुमनाम रह गए। हमारा यह सौभाग्य है कि हम उनको याद करने हेतु यह उत्सव मना रहें है। यह आयोजन उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक सुअवसर है। उदबोधन के क्रम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी  रामविचार पांडेय, सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री व शिवकुमार कौशिकेय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। 
इस मौके पर डॉ स्वस्तिका पाण्डेय, श्रीमती आरती सिंह, हरनाम, डॉ संतोष जी, पंचानन्द सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, विजय नारायण तिवारी, शत्रुघ्न वर्मा, राकेश कुमार, विवेकानंद पांडेय, प्रशांत पांडेय, विनय सिंह, अजय राय, संतोष, बस्ती प्रमुख भोला जी, उमेश जी, संजय पाण्डेय, आदि के साथ सैकड़ों लोगों ने पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान अगरसंडा चिंताहरण पांडेय ने किया।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...