Sunday, December 5, 2021

नाबार्ड द्वारा लगी प्रदर्शनी में चौथे दिन रही भारी भीड़

समूह की महिलाओं द्वारा उत्पाद की जानकारी देते हुए की जा रही उसकी बिक्री
बलिया। ददरी मेला क्षेत्र में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वावधान में माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा चल रहे छह दिवसीय शरद मेला में आज चौथे दिन ज्ञान पीठिका स्कूल की मैनेजर रीना सिंह, डॉ अमिता सिंह, इनरवील की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पहुंचकर नाबार्ड के सहयोग से एलई डीपी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पाद बैग, बिंदी आदि की प्रदर्शनी को देखकर महिलाओं के कार्यों की सराहना की।
साथ ही कहा कि ये महिलाएं समाज में अन्य महिलाओं के लिए एक उदाहरण है। कोई भी महिला रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी हो सकती हैं। प्रदर्शनी के चौथे दिन प्रदर्शनी में पूरे दिन रविवार होने की वजह से भारी भीड़ रही। इस दौरान लोगो द्वारा नाबार्ड के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा संचालित होते देखकर प्रदर्शनी की सराहना करते दिखाई दिए। इस दौरान प्रदर्शनी में आये वरिष्ठ अधिवक्ता मधुरेन्द्र दीक्षित, संजीव शेखर सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कहा कि शरद मेला प्रदर्शनी के माध्यम से समूह की महिलाओं ने अपने उत्पाद को प्रदर्शित कर एक बेहतरीन काम हैं। मेला में समूह की महिलाओं द्वारा अपने अपने उत्पाद की जानकारी देते हुए उसकी बिक्री भी कर रही है। प्रदर्शनी का संचालन संस्था के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा हैं। इस दौरान परियोजना प्रबंधक राजनारायण सिंह, पीजी एसएस के शिवजी, देवेन्द्र प्रसाद, रीता देवी, मनसा देवी, लालसा देवी, सुस्मिता, शिंना, कलावती, मीना देवी, फुलवा, अक्षय लाल, रामभवन आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...