Thursday, December 2, 2021

दिव्यांग मित्र सम्मेलन का आयोजन पांच दिसम्बर को

सम्मेलन में बनाया जाएगा दिव्यांगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र
बलिया। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने एवं अमृत महोत्सव व अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर समदृष्टि, क्षमता विकास अनुसंधान 'सक्षम' के तत्वावधान में दिव्यांग मित्र सम्मेलन का आयोजन भृगु आश्रम स्थित नाग जी सरस्वती शिशु मंदिर पर आगामी पांच दिसम्बर दिन रविवार को पूर्वाहन दस बजे से किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए सक्षम संस्था के जिलाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता एडवोकेट एवं जिला सचिव अजय तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि पांच दिसंबर दिन रविवार को दिव्यांग मित्र सम्मेलन में दिव्यांग भाइयों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। साथ ही जिनका पंजीकरण के बावजूद दिव्यांग उपकरण नहीं मिल पाया है उनका न्यू रजिस्ट्रेशन करा कर उपकरण दिलाया जाएगा। बताया कि प्रमाण पत्र एवं उपकरण के लिए दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र एवं तीन फोटो कार्यक्रम स्थल नागाजी मठ सरस्वती शिशु मंदिर भृगु आश्रम के प्रांगण में लेकर आना है।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...