आईटीआई के चिकित्साधिकारी डॉ एन डी भट्ट ने फीता काटकर किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
बलिया। ददरी मेला क्षेत्र में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वावधान में माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा 02 दिसंबर से 07 दिसंबर तक शरद मेला का आयोजन किया गया है। जिसमे नाबार्ड के सहयोग से गठित स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पाद बैग, बिंदी आदि की प्रदर्शनी लगाई गई है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईटीआई के चिकित्साधिकारी डॉ एन डी भट्ट ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से समूह की महिलाओं को अपने उत्पाद को समाज में दिखाने का एक बेहतरीन काम हैं। इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों के बीच इनके उत्पादो को प्रदर्शित करने और बिक्री करने का मौका मिलेगा। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा ने बताया कि सभी महिलाएं नाबार्ड के सहयोग से एलई डीपी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपने अपने उत्पाद को बिक्री कर रही हैं। साथ ही महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी इनके उत्पादन को समाज में स्थापित होने और नए नए उपभोक्ताओं और उद्यमियों से मिलने और सिखने का काम करेगा। आर सेटी के निदेशक डी के सिंह ने महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए प्रदर्शनी की सफलता की कामना की। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया। इस दौरान शिवजी, देवेन्द्र प्रसाद, रीता देवी, मनसा देवी, लालसा देवी, फुलवा, अक्षय लाल आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment