सयुस के प्रदेश अध्यक्ष ने बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान पर किया पलटवार
बलिया। बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ऊपर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाम में बैरिया विधानसभा से विधायक जी की जमानत जब्त होने वाली है।
कहा कि बैरिया विधायक ही नहीं बल्कि इनके आकाओं को भी समाजवादी पार्टी का एक आम कार्यकर्ता चुनाव हरा कर भाजपा के घमंड को तोड़ेगा। कहा कि विधायक जी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह का बयान देते रहते हैं। कहा कि अखिलेश यादव जी को चुनाव में एक लाख मतों से हराने का उनका बयान सूर्य को दीपक दिखाने के समान व हास्यपद है। उन्होंने कहा कि बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह जी का राजनीतिक सूर्य अस्त हो चुका है, इसलिए वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। बताया कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है, इस परिवर्तन की लहर की चपेट में भारतीय जनता पार्टी के साथ- साथ बैरिया विधायक भी आने वाले हैं। कहा कि बयानवीर विधायक जी की नाकामियों का सबसे बड़ा प्रमाण राष्ट्रीय राज मार्ग 31 व पूरे बैरिया विधानसभा की खस्ताहाल सड़कें है। जो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। बतलाया कि विधायक जी अभी निंद्रा में है। मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। जब उनकी नींद खुलेगी तब तक बैरिया विधानसभा से उनकी जमानत जब्त हो चुकी होगी।
No comments:
Post a Comment