Saturday, December 18, 2021

पशुपालन विभाग; चिन्तामणिपुर मे पं० दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर हुआ आयोजित

सैकड़ो पशुपालको में हुआ दवा का नि:शुल्क वितरण
चिलकहर (बलिया)। उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग के तत्वावधान एवं डॉ अशोक मिश्रा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बलिया के निर्दश के क्रम मे विकास खण्ड चिलकहर के ग्राम पंचायत चिन्तामणिपुर मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन शनिवार को  शिव म़ंदिर के प्रांगण मे सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारंम्भ श्रीमती रींकू राव ग्राम प्रधान चिन्तामणिपुर एवं रजनीश कुमार चौबे मण्डल अध्यक्ष भाजपा चिलकहर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट एवं गौ पूजन के साथ किया गया।
पशु मेले मे पशु पालन विभाग से संबंधित योजनाओं पशु पालक केसीसी, टीकाकरण, पशुधन, वीमा, सेक्सेड सीमेन,पशुओं को होने वाले बीमारियों के बारे मे जानकारी दी गयी। जिसमे 197 बडे पशूओं एवं 83 छोटे पशुओं को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।

इस मौके पर डॉ संजय सिंह डॉ अल्तमस रजी, डॉ सत्य प्रकाश सिंह, डॉ अग्रेस यादव, डा अरूण सिंह, डॉ मनोज सिंह, डॉ राहुल यादव, चन्द्र भूषण चौबे उर्फ गजानन सिंह वरिष्ठ समाजसेवी, करण सिंह महामंत्री भाजयुमो, अवनीश सिंह क्षेत्रीय महामंत्री भाजयुमो एवं पशु पालन विभाग के कर्मचारी एवं सैकडो पशुपालक उपस्थित रहे। पशु शिविर के आयोजक डॉ रमेश यादव पशु चिकित्साधिकारी चिलकहर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट: गोपी नाथ चौबे चिलकहर

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...