नेता प्रतिपक्ष ने बलिया के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर किया मांग
बलिया। जनपद के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर अब पुराने छात्रनेता भी और राजनीतिक दल भी अपने स्तर से सक्रिय हो गए है। इस मुद्दे पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने जिलाधिकारी बलिया को पत्र लिखा।
पत्र के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष ने जिलाधिकारी बलिया से कहा कि छात्रसंघ राजनीति की नर्सरी होता है और लोकतांत्रिक प्रणाली के मजबूती के लिए यह चुनाव अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। इसलिए जनपद के सभी महाविद्यालयों में शीघ्र छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ होनी चाहिए। पत्र को प्रेस में जारी करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता और टी. डी. कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष स्वयं छात्र राजनीति से निकले है। इसलिए छात्रसंघ के महत्व को उनसे अधिक कौन समझ सकता है। उनका पत्र जनपद के छात्रों के लिए जो कि छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलनरत है। संजीवनी का काम करेगा। नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी की यह पहल स्वागत योग्य है।
No comments:
Post a Comment