Saturday, July 3, 2021

यूआर कोड़ लगा एवं सील बन्द शराब की बोतल ही खरीदे

मोबाइल पर दे अवैध शराब का निमार्ण एवं बिक्री की सूचना
बलिया। अवैध अड्डों से खरीदी गयी शराब में मिथाइल अल्कोहल भी मिला हो सकता है, जो धातक विष है और इसकी थोड़ी सी मात्रा पीने से ही आदमी अन्धा हो सकता है एवं उनकी जान भी जा सकती है। किसी भी दशा में अवैध अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें। 

सर्वसाधारण को सूचित करते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि सस्ते के चक्कर में जान न गवाएं, अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकारी/ अधिकृत आबकारी दुकानों से क्यू0आर0 कोड़ लगा एवं सील बन्द शराब की बोतल ही खरीदे। पाउच/अवैध अड्डा पर बेची जा रही किसी प्रकार की शराब का सेवन न करें, यह पूर्णतया नकली एवं जानलेवा हो सकती है। अवैधानिक रूप से मादक पदार्थो/ अवैध शराब का निमार्ण एवं बिक्री की सूचना इन मोबाईल नम्बर पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम एवं पता गोपनीय रखा जायेगा।

इन मोबाईल नम्बरों पर दे सूचना
जिसमें क्षेत्राधिकारी पुलिस सिटी मोबाईल नम्बर- 9454401306, क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर- 9454401307, क्षेत्राधिकारी पुलिस बैरिया- 9454401310, क्षेत्राधिकारी पुलिस रसड़ा एवं बेल्थरारोड़- 9454401311, क्षेत्राधिकारी पुलिस बांसडीह -9454401309, क्षेत्राधिकारी पुलिस सिकन्दरपुर -9454401308, जिला आबकारी अधिकारी, बलिया -9454465622, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम तहसील सदर व बैरिया -9454466199, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र द्वितीय तहसील रसड़ा व बेल्थरारोड़- 9454465886 एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तृतीय तहसील बांसडीह व सिकन्दरपुर- 9454466200 पर इन मोबाईल नम्बरों पर सूचना दी जा सकती है। जिसमें थिनर व्यवसायी बिना अनुज्ञापन के थिनर की बिक्री न करें, अनुज्ञापन हेतु कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी बलिया से सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...