Wednesday, June 9, 2021

आज पचास न्यायिक कर्मियों के लगे टीके

टीकाकरण शिविर सप्ताह का तीसरा दिन
बलिया। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक कुमार त्रिवेदी की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण शिविर सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भी पचास न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को टीका लगाया।

दीवानी न्यायालय में स्थित ए0डी0आर0 भवन में टीकाकरण सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को 18 से 45 साल के 40 अधिकारियों व कर्मचारियों  एवं 45 साल से अधिक के 10 अधिकारियों एवं  कर्मचारियों के टीके लगाये गये। टीकाकरण के समय विशेष न्यायाधीश (ई.सी. एक्ट)/नोडल अधिकारी हुसैन अहमद अंसारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र प्रसाद एवं प्रभारी सचिव/सिविल जज सी0डि0, जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण सर्वेश कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

चित्रांश महासभा का 20वां परिचय सम्मलेन 21 दिसम्बर को: राकेश सक्सेना

मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में होगा आयोजन              बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा बरेली का 20वां परिचय सम्मलेन बरेली के मनोहर...