Wednesday, June 9, 2021

मीना बाजार व्यापार समिति ने कोविड 19 महामारी के दिवंगतो को अर्पित की श्रद्धांजलि

बलिया। मीना बाजार व्यापार समिति बलिया द्वारा बुधवार को कोविड 19 महामारी में मृत्यु हुए उन सभी कोरोना योद्धा व आम जनमानस को समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों ने श्रध्दा पूर्वक दो मिनट का मौन रखते हुए शोक श्रध्दाजंलि अर्पित किया।

दुःख की इस घड़ी में भगवान से शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति व मृत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की गयी। इस शोक श्रध्दाजंलि सभा में अरविंद कुमार गुप्ता, बलिराम सिंह, श्रवण सिंह, राजेश, शहजादा, चंदन, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

चित्रांश महासभा का 20वां परिचय सम्मलेन 21 दिसम्बर को: राकेश सक्सेना

मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में होगा आयोजन              बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा बरेली का 20वां परिचय सम्मलेन बरेली के मनोहर...