Monday, June 14, 2021

पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव की मौत की हो उच्च स्तरीय जांच: अनूप हेमकर

पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग
बलिया। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बलिया के अध्यक्ष अनूप कुमार हेमकर ने प्रतापगढ़ के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव की मौत को पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई हत्या करार देते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। 
                     अनूप कुमार हेमकर

श्री हेमकर ने आज कहा है कि पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव ने दो दिन पहले पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी हत्या का अंदेशा जताया था, लेकिन अधिकारियों ने इस पत्र को गम्भीरता से नही लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, पत्नी को सरकारी नौकरी व उनके बच्चों को उच्च शिक्षा तक सरकारी मदद दिये जाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

अति समृद्ध रही है भारत की ज्ञान परंपरा: प्रो. संजीव कुमार

जेएनसीयू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर आय...