दूध, मिठाई सहित कुल सात नमूने जांच हेतु भेजे गए
बलिया। जिलाधिकारी बलिया द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रवर्तन दल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को अगरसंड़ा, सनबीम स्कूल के निकट तीन फेरी वालों से दूध के तीन संदिग्ध नमूनें जाँच हेतु लिये गये। जाँच टीम को देख कर दूध वालों में हङकम्प मच गया तथा जाँच के डर से पलाईत हो गये। तदोपरान्त जाँच टीम ने परसिया मोङ स्थित दो विभिन्न मिठाई निर्माण इकाईयों से एक गुलाब जामुन, एक छेने के रसगुल्ते तथा एक दूध का नमूना संदेह के आधार पर जाँच हेतु लिया।
टीम ने मिष्ठान निर्माण इकाई पर व्याप्त अव्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया तथा अविलम्ब दर्शायी गयी कमियों को दूर करने का आदेश दिया। आम जनता के शिकायत के आधार पर इन्दरपुर चट्टी गङवार नगरा रोड स्थित एक किराना की दूकान से बेसन का नमूना लिया तथा अन्य मिठाई की दूकान से गुलाब जामुन का नमूना जाँच हेतु लिया। छापेमार दल की कार्यवाही से क्षेत्र की सभी दूकाने बन्द हो गयी।अभिहित अधिकारी बलिया महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि खाद्य सामाग्रियों में मिलावट एवं जमाखोरी के रोकथाम हेतु विभाग सक्रियता के साथ छापेमारी कार्यक्रम आगे भी जारी रखेगा। उक्त छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, अमित कुमार सिंह, विपिन कुमार गिरि एवं नरेन्द्र कुमार सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment