डीएम ने मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर तैयारियों के संबंध में की बैठक
बलिया। जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी अदिति सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जनपद में स्थित हैलीपैड के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी से बलिया आगमन होगा। इसलिए कौन सा हैलीपैड उचित रहेगा, वहा का स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि वहा पर जल जमाव की समस्या न हो। साथ ही सड़क की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लान्ट, पीकू वार्ड, आईसीयू वार्ड एवं ओपीडी का निरीक्षण होगा। निरीक्षण के समय सीएमएस एवं सीएमओ दोनो लोग अपने-अपने डाक्टरो को तैनात रखेगें। इसके उपरान्त सीएचसी/पीएचसी पर टीकाकरण करते हुए का निरीक्षण करेगें। हैलीपैड से लेकर जहां-जहा दौरा होगा, उस रूट की सड़क को साफ-सफाई का कार्य अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, ईओ नगरपालिका व डीपीआरओ सही तरीके से करा लें। साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में भाग लेगें। प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि जो भी बच्चों के माता-पिता कोविड-19 से जान गवा चुके है उन बच्चों से भी मा0 मुख्यमंत्री जी मिलेगें, उसके लिए अपनी पूरी तैयारी कर ले। गेहूं क्रय, राजस्व, थाने, पेंशन, कोटे की दुकान, सामुदायिक किचन, निगरानी समिति द्वारा दवा वितरण के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि भ्रमण के दौरान उपस्थित लोग मास्क लगाये हुए दिखे इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम रामआसरे, नगर मजिस्ट्रेट नागेन्द्र सिंह, सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद, सीएमएस एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Kagaji nahi dharatli janch honi chahiye
ReplyDelete