Monday, June 14, 2021

इश्क में अंधी हुई दो बच्चों की मां ने पति को उतारा मौत के घाट

पुलिस की गिरफ्त में आए महिला और प्रेमी
चंड़ीगढ़। पंजाब के रूपनगर जिला के गांव चूहड़ माजरा में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने ही हाथों से अपना सुहाग उजाड़ दिया। वह इश्क में ऐसी अंधी हुई कि प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला सुलझाते हुए महिला और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के दो बच्चे भी हैं।

मृतक की पहचान हरजीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के नाम जसबीर कौर और गांव कंदोला टपरियां निवासी कुलविंदर सिंह है। पति हरजीत का कत्ल करने के बाद जसबीर उसका अंतिम संस्कार करने की फिराक में थी, लेकिन गांववालों को शक हुआ और उन्होंने मृतक के रिश्तेदारों से बातचीत करके पुलिस बुला ली। ग्रामीणों और रिश्तेदारों की शिकायत पर पुलिस ने जसबीर कौर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हत्या तेजधार हथियार से वार करके की गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी जसबीर कौर और उसके प्रेमी कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार करके हत्या का केस दर्ज कर लिया

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...