Thursday, June 10, 2021

30 जून तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए कटानरोधी कार्य

कटानरोधी कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण
बलिया। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने गुरुवार को कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बलिया- बैरिया एनएच के किनारे हो रहे कार्यों के अलावा बकुल्हा- संसार टोला (बीएसटी) बंधे पर हो रहे बचाव कार्य का जायजा लिया।

इस दौरान बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 30 जून तक कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए। इसके लिए कम से कम दो सौ मजदूर लगाकर तेजी से कार्य कराया जाए। कार्य मे मानक का विशेष ख्याल रखा जाए। बाढ़ एक्सईएन ने बताया कि बीएसटी बंधे पर किमी 3.700 से 4.115 के मध्य जाली बोल्डर से निर्मित 400 मीटर तक प्रथम परत का कार्य हो चुका है, जबकि 200 मीटर तक द्वितीय परत तक कार्य हो चुका है। यह भी बताया कि गंगा नदी के किनारे रामगढ़ में विवादित भूमि के सम्बन्ध में सम्बन्धित से वार्ता कर कार्य शुरू कराया का प्रयास हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम राजेश यादव को निर्देश दिया कि दो दिवस के भीतर भूमिधारक एवं परियोजना अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए परियोजना कार्य को पूर्ण करने में आ रही बाधाओं का तत्काल समाधान कराएं।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...