Saturday, May 15, 2021

यूपी: जयमाल के समय प्रेमी लेकर आ गया बारात

घंटों पंचायत के बाद प्रेमी संग ही हुए सात फेरे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शादी का एक दिलचस्प मामला सामने आया है। बैंड बाजा लेकर शादी करने पहुंचे दूल्हे से लड़की ने शादी करने से ही इंकार कर दिया। अचानक लड़की के इस फैसले को सुनकर दूल्हा भी झल्ला गया और उसने तुरंत पुलिस बुला ली। इसी बीच लड़की ने अपने प्रेमी को फोन पर पूरी बात बताई। फिर क्या प्रेमी भी बारात लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गया। इतने में मौके पर पुलिस पहुंच गई। दोनों पक्षों को लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची।

घंटों पंचायत के बाद आखिरकार तय हुआ की लड़की की शादी प्रेमी के साथ ही हो गई। उधर दूल्हे को मायूस देख गांव के ही एक परिवार ने अपनी लड़की की शादी उसके साथ कर दी।
जानकारी के अनुसार, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ककलापुर गांव निवासी एक बेटी की बरात गुरुवार रात को सौरिख के फूलनपुर गांव से आई थी। बरात में दूल्हा बनकर बबलू का पुत्र पंकज आया था। इस दौरान जब जयमाल के लिए दुल्हन को बुलाया गया तो उसने शादी से इन्कार करते हुए अपने प्रेमी से फोन पर बात की। इसके बाद उसी रात उसका प्रेमी अजीत पुत्र राजाराम निवासी हैयातनगर छिबरामऊ भी अपने दोस्तों के साथ बारात लेकर पहुंच गया।दुल्हन ने भी शादी उसी से करने की बात कही। दुल्हन की जिद पर रात में ही अजीत के हाथों में मेंहदी लगी और विवाह की रस्में होने लगीं। इस पर पंकज की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाह रुकवा दिया और फिर दुल्हन के साथ दोनों दूल्हे पंकज और उसके प्रेमी अजीत को कोतवाली ले आई। इस बीच घंटों चली पंचायत के बाद दुल्हन ने प्रेमी के साथ शादी कर दूल्हे का चयन किया। जिसके बाद तय बरात के साथ पहुंचे दूल्हे को मायूस देख गांव के ही एक परिवार ने अपनी बेटी से शादी कराई।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...