Saturday, May 15, 2021

यूपी में 24 मई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू संबंधी आदेश हुआ जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए और मतलब 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 24 मई सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया गया है। पहले यह लॉकडाउन 17 मई तक के लिए लागू किया गया था। कोरोना का कहर अभी भी जारी है। हालांकि शहरी इलाकों में मामले कम हो रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों की स्थिति कुछ ठीक नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 12,547 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 28,404 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। लेकिन मृत्यु दर में कोई खास कमी नहीं आ रही है। 24 घंटे में 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक प्रदेश में संक्रमण से 17,238 मौतें हो चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...