Wednesday, May 5, 2021

एटा के एसपी क्राइम का कोरोना से निधन

कुछ दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना का कहर अधिकारियों पर जारी है। बरेली के एसडीएम डॉ. प्रशांत चौधरी के बाद अब एटा के एसपी क्राइम राहुल कुमार की कोरोना ने जान ले ली। एसपी क्राइम राहुल कुमार कुछ दिनों ही कोरोना संक्रमित हो गए थे और उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा था। तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि एसपी क्राइम राहुल कुमार कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद वह चार दिनों तक होम आइसोलेशन में थे। इसी दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी और उनकी सेहत में सुधार हो रहा था। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इससे पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आए बरेली में तैनात एसडीएम डॉ. प्रशांत चौधरी ने सोमवार को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया था। वह 2018 बैच के पीसीएस अफसर थे। मूल रूप से गाजियाबाद की शास्त्रीनगर कॉलोनी के निवासी डॉ. प्रशांत ने 12 अप्रैल को ही बरेली में एसडीएम का कार्यभार ग्रहण किया था।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...