Friday, May 7, 2021

वैक्सीन के लिए अब 45 से अधिक वालो को भी कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 प्रदेश में दस मई से लागू होगी यह व्यवस्था
लखनऊ। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो अब उन्हें पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। उत्तर प्रदेश में यह व्यवस्था दस मई से शुरू होगी। सरकार ने अस्पतालों में ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा फिलहाल खत्म कर दी है। हालांकि जिनकी पहली डोज लग चुकी है उन्हें दूसरी डोज पूर्व की तरह लग जाएगी।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की ऑन स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था 10 मई से स्थगित कर दी गई है। यानी उन्हें कोरोना वैक्सीन ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ही लगाई जाएगी। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अभी तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण प्रदेश के सात जिलों में चल रहा है जिनमें लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं। इन जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 68,536 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। प्रदेश में अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1,06,65,499 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज लगा दी गई है। इनमें से 25,90,456 लोगों को टीके की दूसरी डोज भी लगा दी गई है।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...