प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान 31 मई तक रहेंगे बंद
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बुधवार को आयोजित की गई कैबिनेट बैठक में कई सख्त फैसले लिए हैं। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए हिमाचल कैबिनेट ने प्रदेश में सात मई से 16 मई की मध्यरात्रि तक दस दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया। यह कर्फ्यू दिन- रात लागू रहेगा। इस दौरान प्रदेश में सभी सरकारी व निजी कार्यालय, बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया कि नागरिक कार्य स्थलों, बागवानी, कृषि और अन्य परियोजना स्थलों पर काम जारी रहेगा। राज्य में शैक्षणिक संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे। सभी सरकारी और निजी परिवहन का 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन होगा। बसों में 50 फीसदी सवारियों को बिठाने की ही अनुमति होगी। अंतरराज्यीय परिवहन जारी रहेगा। औद्योगिक प्रतिष्ठान राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करेंगे। कैबिनेट ने राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10 कक्षा के करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया है। सीबीएसई के मॉडल के आधार पर अंक तय कर विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा और कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाएं भी अगले आदेश तक स्थगित रहेगी।
No comments:
Post a Comment