पुरानी पेंशन एवं अन्य मांगों के लिए 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने की अपील
बलिया। उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में एक मई दिन गुरुवार को मजदूर दिवस बापू भवन टाउन हाल में आयोजित किया गया जिसमें जनपद के समस्त मजदूर संगठन एवं कर्मचारी संगठन उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि जनपद में सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर में कार्य कर रहे सभी साथी हम मजदूर है और हम मजदूरों के साथ है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हम कर्मचारियों के हित के लिए कभी भी तत्पर है। राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद महामंत्री राजेश रावत ने मई मजदूर दिवस पर सभी लोगों से अपील किया कि पुरानी पेंशन एवं अन्य मांगों के लिए 20 मई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने के लिए अपील किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री जनार्दन यादव, दिनेश प्रजापति, मनोज प्रजापति, चन्दन पटेल, विजय वर्मा, जितेन्द्र कुमार, सोनू, धनलाल पासवान, भरत भूषण मिश्रा, निजामुद्दीन, लक्ष्मण यादव, सुशील त्रिपाठी, अश्वनी वर्मा, आशुतोष राय, राघव मिश्रा, योगेन्द्र यादव, श्वेता मिश्रा, साधना त्रिपाठी, हैदर अली, काम० श्रीराम चौधरी, काम० लक्ष्मण यादव, विरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जनार्दन यादव एवं संचालन राजेश रावत ने किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment