Wednesday, October 2, 2024

सभी लोग एक पड़े लगाए और उसकी रक्षा का लें प्रण


एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम श्री मुरली मनोहर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ आयोजित 
बलिया। दिनांक 17 सिंतबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान के तहत अंतिम दिन बुधवार को "एक पेड़ माँ के नाम" शीर्षक पर एक कार्यक्रम श्री मुरली मनोहर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम 90 यू0पी0 बटालियन के कमान अधिकारी ले0 कर्नल आर0एस0 पुनिया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 रवींद्रनाथ मिश्र के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। इसके तहत महाविद्यालय के प्रबंध समिति के पूर्व सचिव सुधीर श्रीवास्तव एवं वर्तमान सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, प्राचार्य, एनसीसी अधिकारी एवं कैडेटों ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर एएनओ ले0 अखिलेश प्रसाद ने कहा जिस प्रकार हम धरती को मॉं के समान मानते है और वह हमारे जीवन की सभी जरूरतों को पुरा करती है अब समय आ गया है उसका ऋण चुकाने। यह तभी सम्भव है जब हम धरती को पुनः हरा भरा कर दे। यह तभी संभव है जब सभी लोग एक पड़े लगाए और उसकी रक्षा का प्रण लें। 

इस कार्यक्रम के महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...