Tuesday, October 1, 2024

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शहीद पार्क में चला सफाई अभियान


गुलाब देवी पीजी कॉलेज के स्वयं सेविकाओं द्वारा की गई साफ सफाई
बलिया। गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा दिनांक 17.9.2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के अंतर्गत एक अक्तूबर दिन मंगलवार को स्वयं सेविकाओं द्वारा बलिया के शहीद पार्क की साफ सफाई की गई। इस दौरान वहां प्लास्टिक गिलास, बोतल, प्लास्टिक थैली आदि को एकत्रित किया गया।

 कार्यक्रम के शुभारंभ में प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को बताया कि महाविद्यालय के परिसर को स्वच्छ रखने के साथ ही अपने घर के आस-पास सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ कैसे रखें, इस पर भी प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक /शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 24 स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना ) डॉ. मनीष मिश्रा द्वारा किया गया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...