Monday, April 1, 2024

पिता के जयंती पर सामाजिक कार्यकर्ता ने किया रक्तदान


नई विधि से एक साथ कर सकते है दोनों डोनेशन
वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के संस्थापक सचिव एवं रोटरी के ब्लड डोनेशन चेयरमैन राजेश गुप्ता ने आज पुनः मानवता का परिचय देते हुए अपना 87 वां डोनेशन किया। 

लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में आज उन्होंने अपना डोनेशन अपने स्वर्गीय पिता के 72 वीं जन्मदिन पर किया। राजेश गुप्ता ने अपील किया कि जो भी 18 वर्ष से ऊपर है और स्वस्थ है वह अवश्य रक्तदान को आगे आये। डबल कम्पोनेंट डोनेशन डॉक्टर अक्षय बत्रा जी के नेतृत्व में किया गया।

No comments:

Post a Comment

जेएनसीयू की विषम सेमेस्टर परीक्षा में पकड़ा गया एक नक़लची

आगामी परीक्षाओं में भी उड़ाका दल  जारी रखेगा औचक निरीक्षण बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं ग...