Thursday, March 28, 2024

जिला अस्पताल में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन


एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा दी होली की बधाई
बलिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुजीत यादव के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को जिला चिकित्सालय में किया गया। इस समारोह में अस्पताल के सभी चिकित्सा अधिकारी ओपीडी देखने के बाद शामिल हुए।

होली मिलन समारोह में डॉक्टरो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। इस मौके पर डॉक्टर सुजीत यादव ने बताया कि होली का पर्व भाईचारे एवम् एकता का प्रतीक है। इसके अलावा आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने की अपील की। इसका प्रचार प्रसार पत्रकार भाइयों के माध्यम से अति आवश्यक है। इस मौके पर पत्रकार भाई भी जमकर अबीर गुलाल लगाया। डॉक्टर साहिबान और पत्रकार आपस में गले मिलकर खुशियां बाटी। इस मौके पर डॉ बी पी सिंह, दिनेश कुमार, रितेश सोनी सहित अन्य डॉक्टर और स्टाफ नर्स मौजूद रहीं।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...