Thursday, March 28, 2024

प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन सामग्री का वितरण कर मनाया गया स्व. ऋषि आनंद का जन्मदिन

श्रीमती किरण सिंह के द्वारा लिखित पुस्तक सुनो कहानी नई पुरानी का हुआ वितरण
दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार निवासी अवकाश प्राप्त इंजीनियर भोलानाथ सिंह के सबसे बड़े पुत्र स्व इं कुमार ऋषि आनंद के 36वे जन्मदिन के अवसर पर ग्राम पंचायत अखार के सभी प्राथमिक विद्यालयों दादा के छपरा एवम अखार के बच्चों को पठन-पाठन सामग्री पिछले वर्ष की भाति इस वर्ष भी उपलब्ध कराई गई । जिसमे कापी, पेंसिल, रबर, कटर, चाकलेट आदि उपलब्ध कराया गया। 

वही कुमार ऋषि आनंद की माता श्रीमती किरण सिंह के द्वारा लिखित पुस्तक सुनो कहानी नई पुरानी सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को उपल्ब्ध कराते हुए कुछ पुस्तक विद्यालय की लाइब्रेरी में रखने के लिए भी दिया गया। इस तरह के पुनीत कार्य की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अपने परिवार के आलावा समाज के जरूरत मंद लोगो के विषय में भी सोचना और उनका सहयोग करना बहुत ही सरहनीय कार्य है। ये सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरणादाई है। 

इस मौके पर गौरव सिंह राठौर, आशीष सिंह, पंचदेव नारायण दूबे, सुनिल सिंह, अर्जुन कुमार, इन्दु भूषण मिश्रा, रीमा रानी सिंह रागिनी दूबे, सोनी सिंह, जुली राय आशीष उपाध्याय, रणजीत सिंह बिंदू पाण्डेय, डिम्पल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...