छठ के पर्व को लेकर अलर्ट मोड में है पुलिस प्रशासन
बलिया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक बलिया एस आनंद ने त्योहारों को सब कुशल संपन्न करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें दिपावाली का त्यौहार पूरे जनपद में सब कुशल संपन्न हुआ। अब छठ के पर्व को लेकर शहर कोतवाल संजय सिंह के नेतृत्व में पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण किया गया।
इस दौरान बताया गया कि आप माताएं बहने कोई भी आभूषण पहन कर ना आए। यह आपकी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत के कारण कहा जा रहा है। इसके अलावा उचक्कों से सावधान रहें। इनसे निपटने के लिए भी हमारी पुलिस सादे वर्दी में मौजूद हैं। साथ ही महिला पुलिस की भी ड्यूटी हर चट्टी चौराहे पर लगाई गई है। किसी तरह की कोई परेशानी हो तो 112 पर डायल करें ताकि समस्या का समाधान हो। नहीं तो शहर कोतवाल का नंबर 945440 3000 है। इस पर भी सूचना दे सकते हैं। इस भ्रमण के दौरान चौकी प्रभारी ओकडेनगंज गिरिजा सिंह के साथ सहयोगी पुलिस के साथ के जवान भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment