Tuesday, November 7, 2023

विभिन्न मांगो को लेकर व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


व्यापारी नेता अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे व्यापारियों ने रखी मांगे
बलिया। बलिया कलेक्ट्रेट पर मंगलवार को ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महासचिव अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने बलिया के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार जी के माध्यम से भारत सरकार के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी और भारत सरकार के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को एक  पत्रक दिया गया।
पत्रक में प्रमुख मांगे जो कि निम्न है मांग संख्या एक पूरे भारत वर्ष में जीएसटी वर्ष 2017-18 में लगा था VAT से GST में बदलाव के उस समय में व्यापारी जीएसटी से अनभिज्ञ थे। जीएसटी के नियमों में उस समय बदलाव पर बदलाव हो रहा था उसे समय लिपिकीय त्रुटि को दिखाकर AI कंप्यूटर के माध्यम से बलिया जनपद के लगभग 4000 व्यापारियों और पूरे प्रदेश एवं देश भर के व्यापारियों पर पर वित्तीय वर्ष 2017-18 की नोटिस जारी कर दी गई है जो कि अन्याय पूर्ण और तुगलककी फरमान है। अतः वित्तीय वर्ष 2017-18 के सभी नोटिसों को वापस लिया जाए।

मांग संख्या 02 जीएसटी के प्रावधानों का अंतर्गत यदि फर्स्ट पार्टी अर्थात विक्रेता जीएसटी के बिल को अपने पोर्टल पर नहीं चढ़ता है तो उसे बिल का सारा कर सेकंड पार्टी अर्थात क्रेता व्यापारी पर डाल दिया जाता है जो कि अन्याय पूर्ण है। ऐसे प्रावधान को अविलंब बदल जाए।

मांग संख्या 3 पूरे देश भर में सरकार द्वारा विशेष परिस्थितियों में किसानों का पूरा ऋण माफ कर दिया जाता है लेकिन यदि किसी व्यापारी द्वारा कर जमा करने में  देरी हो जाती है तो उसे पर ब्याज पर ब्याज लगने लगता है इस प्रावधान को हटाया जाए और कर पर ब्याज ना लिया जाए। 

इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गौरी शंकर प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अमित कुमार गुप्ता, वरिष्ठ व्यापारी राकेश अग्रवाल जी, अनंत प्रकाश रौनियार जी, शंभू प्रकाश, व्यापारी नेता विजय कुमार गुप्ता सहित कई दिग्गज मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...