Saturday, October 7, 2023

शिव शक्ति रिकॉर्डिंग स्टूडियो का जनपद में अनोखा पहल


रिकॉर्डिंग स्टूडियो के माध्यम से लोगों को अपना हुनर दिखाने का मिलेगा मौका
बलिया। शहर के कदम चौराहा के समीप स्थित शिव शक्ति रिकॉर्डिंग स्टूडियो के प्रबंधक संतोष यादव शिव शक्ति सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि अब जनपद में हिंदी व भोजपुरी के गायकारों के लिए सुनहरा ऑफर है। आप लोग स्टूडियो पर आए और अपना एल्बम बनवाएं।
उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के लिए स्टूडियो निःशुल्क व्यवस्था देंगे। वही छोटू अमन दुलारा ने कहा कि जनपद में जो अपनी कला से बलिया वासियों का दिल जीत चुके हैं उसके लिए जनपद में काफी चर्चा में यह स्टूडियो बना है। उनके साथ अंकिता यादव देवरिया, पूजा प्यारी अखार व राहुल ऋषि यादव, दीपक दीवाना /गायिका ने अमन दुलारा का काफी साथ दिया और स्टूडियो पर नए- नए भजन आधुनिक गाने समाज हित गाने पर विचार करते रहते हैं। वहां के प्रबंधक  संतोष यादव का काफी योगदान रहता है बच्चे और बच्चियों को सुर के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में। उनका यही सपना है कि जनपद से ऐसे ऐसे कलाकारों को पैदा करें जो देश और विदेश में अपना नाम रोशन करें साथ ही शिव शक्ति स्टूडियो का भी नाम रोशन करें। 
उन्होंने बताया कि उनका स्टूडियो खोलने का मेरा मकसद रहा की जनपद में जितने भी अच्छे कलाकार हैं वह कहीं ना कहीं पैसे के अभाव में वह आगे नहीं बढ़ पाते हैं लेकिन उनकी पहल है कि हम उन लोगों को आगे बढ़ाएं जिनके अंदर हुनर है वह अपने हुनर को दिखाएं और देश-विदेश साथ ही अन्य जगहों पर अपना नाम रोशन करें जिससे कि जनपद का भी नाम रोशन होगा और उनके माता-पिता का भी नाम रोशन होगा।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...