Sunday, October 8, 2023

ब्यूटीशियन कंपटीशन में प्रेमलता यादव व आकांक्षा सिंह ने मारी बाजी


चालीस ब्यूटीयोंसन महिला ने ब्यूटीशियन कंपटीशन में लिया हिस्सा
बलिया। शहर के एक होटल में पाण्डेय ब्रदर्स के द्वारा ब्यूटीशियन कंपटीशन का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के तमाम ब्यूटीशियन ने लिया हिस्सा। 

इस कंपटीशन के आयोजक पाण्डेय ब्रदर्स के राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि गांव देहात की रहने वाली महिलाएं जो ब्यूटीशियन के क्षेत्र में अपना नाम बनाना चाहती हैं लेकिन वो अपना नाम नही बना पाती, उन्हें हम इस मंच पर प्रोत्साहित व समानित करने का काम करते हैं। वही आपको बताते चले की इस ब्यूटीशियन कंपटीशन में 40 ब्यूटीयोंसन महिला ने हिस्सा लिया। जिसमे कड़ी टक्कर हुई। लेकीन अंत मे थोड़ी थोड़ी कमी से तीन - विजेता घोषित किया गया।प्रथम विजेता प्रेमलता यादव निवासी (फेफना ) ने सबसे बेहतरीन ब्यूटीशियन का खिताब जीता। दितीय विजेता, वहीं दूसरे नंबर की बात करें तो आकांक्षा सिंह बलिया तृतीय विजेता, अशफा परवीन - निवासी रसड़ा ने ब्यूटीशियन कंपटीशन मे जीत हासिल की। वही इस कार्यक्रम के प्रायोजक इंटरनेशनल मेकअप आरस्टि : अंकित मेको वर के कंपटीशन में जीतने वाले व ना जीतने वाली महिलाओं का हौसला बढ़ाया। आगे के लिए बेहतर प्रदर्शन करने व हौसला बढ़ाया। वही इस कार्यक्रम के प्रायोजक ? इस कार्यक्रम के प्रायोजक राजेश कुमार पांडे ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल महिलाओं को प्रोत्साहित करना हैऔर यह आगे भी यह कार्यक्रम ऐसे चलते रहेंगे। ताकि महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा सके।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

जेएनसीयू के कुलपति ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट कर की विवि के विकास पर चर्चा

कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए दिए आवश्यक दिशा- निर्देश बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजी...