Thursday, July 20, 2023

अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए किसानों का संगठित होना जरूरी


भारतीय किसान संघ की स्थानीय इकाई की मासिक बैठक
बलिया। भारतीय किसान संघ की स्थानीय इकाई की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित चंद्रशेखर उद्यान में जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में हुई। 

बैठक में वक्ताओं ने संगठन की सदस्यता और एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि सरकार से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए किसानों का संगठित होना जरूरी है। जो कुछ भी किसानों को मिला है वह हमारी एक जूता का ही परिणाम है। इस अवसर पर संघ के ब्लॉक स्तरीय प्रभारियों का मनोनयन भी किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में जनपद के किसान बंधु मौजूद रहे। जिन्होंने शासन की और से किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं और संतोष व्यक्त किया। 

बैठक में मुख्य रूप से राजीव सिंह, अजय सिंह, रविंद्र यादव,  विष्णु गुप्ता, शशि देव सिंह, सत्य प्रकाश सिंह प्रांतीय सदस्य, दिनेश सिंह, रामाशंकर, शमशेर बहादुर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन प्रांतीय महामंत्री अजय सिंह ने किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...