Wednesday, July 19, 2023

यूपी में अवैध रूप से संचालित शिक्षण संस्थानों के संचालकों पर होगी कठोर कार्यवाही


ब्लॉक चिलकहर में संवरा के आसपास ही अवैध शिक्षण संस्थानों की भरमार
चिलकहर (बलिया)। वैसे तो हर साल जुलाई माह में शिक्षण कार्य शुरू होते ही बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालकों पर कठोर कार्यवाही कि बात आम होती है।जो शिक्षाधिकारियों के लिए हर साल मनाया जाने वाला जश्न मात्र होता है।

वर्तमान शासन द्वारा मंगलवार को प्रदेश द्वारा सभी जिलाधिकारियों जिला विद्यालय निरीक्षकों एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र संप्रेषित कर अवैध रूप से संचालित हो रहे विद्यालयों के संचालकों पर कठोर कार्यवाही का आदेश दिया गया है। इसका कितना अनुपालन होगा यह तो आने वाला समय बतायेगा या फिर वही हश्र होगा जो प्रायः आज तक होता रहा है।

ब्लॉक चिलकहर के संवरा के आस पास अनेकों शिक्षण संस्थान  कुकुरमुत्ता के तरह पल्लवित पुष्पित हो रहे है, जिसके संचालक अयोग्य अध्यापक अध्यापिका से दो तीन हजार रुपये मासिक वेतन पर एकेजी से इण्टर तक शिक्षण कार्य करा जनता के गाढ़ी कमाई का धन लूट रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी मौन है।

शासन प्रशासन को इसका संज्ञान ले इस तरह के शिक्षण संस्थानों के संचालकों एवं जिन अधिकारियों के क्षेत्र में इस तरह के नियम स्कूल संचालित हो रहे हैं के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए।
रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...