Thursday, June 15, 2023

द होराइजन स्कूल गड़वार के खिलाड़ी दो-दो हाथ करने के लिए तैयार

दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 17 जून से होगा इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता
बलिया। इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता स्थान तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में दिनांक 17-18 जून 2023 को होने जा रहा है।

इस प्रतियोगिता द सोतोकान रियोक्यू कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के तरफ द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया के छात्र छात्राएं इस प्रतियोगिता में प्रतिभा करने जा रही है। खिलाडियो में सौम्या सिंह, अंजली दुबे, आयुष गुप्ता, सुदीप अधिकारी,‌ विश्वदीप जायसवाल, अमृत प्रभात रंजन, रामकृष्ण सिंह का नाम शामिल है। इस प्रतियोगिता में 15 देशो से लगभग दो हजार खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
 
इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के महासचिव एल बी रावत दी।विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह एवं प्रधानाचार्य संजय सिंह ने इन सभी खिलाड़ियों कों उनके उज्जवल भविष्य की कामनाये की।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

चित्रांश महासभा का 20वां परिचय सम्मलेन 21 दिसम्बर को: राकेश सक्सेना

मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में होगा आयोजन              बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा बरेली का 20वां परिचय सम्मलेन बरेली के मनोहर...