24 X 7 रक्तदान शिविर होगा आयोजित
वाराणासी। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में रक्तदानियों को वीआईपी गेट से प्रवेश हेतु पूर्व में एक पत्र उत्तर प्रदेश साशन को लिखा गया था। उक्त पत्र के जवाब के प्राप्त पत्र की प्रति सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी जी को दिया गया।
काशी कॉरिडोर में 6 सरकारी रक्त सेंटर तथा एक प्राइवेट रक्त सेन्टर में रविवार - IMS BHU BLOOD BANK, सोमवार - IMS BHU TRAUMA, मंगलवार - SSPG BLOOD BANK, बुधवार - HBCH BLOOD BANK, बृहस्पतिवार - PMMCH BLOOD BANK, शुक्रवार - PDDU BLOOD BANK, शनिवार - IMA BLOOD BANK की ड्यूटी लगाने हेतु प्रस्ताव दिया गया।
अभी शुभारंभ में ब्लड बैंक अपने समयानुसार कैम्प सुनिश्चित करेगी। डोनर कार्ड डोनेशन के तुरंत बाद ही उसे दे दिया जाएगा। वही डोनर कार्ड उसके VIP गेट से प्रवेश का माध्यम बनेगा। साथ ही काशी में अन्य रक्तदानी जो कि 25, 50, 75, 100 या उससे अधिक रक्तदान करने वाले को काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब (KRK) चिन्हित करके उनको अलग से फोटो पहचान पत्र जारी करेगा। KRK अध्यक्ष एवं सचिव के अलावे कम से कम 3 सरकारी ब्लड बैंक के इंचार्ज का भी सिंगनेचर होगा। जिससे कि उस कार्ड की प्रमाणिकता बनी रहे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी से तत्काल प्रभाव से उपरोक्त सभी रक्त सेंटर को इस नेक कार्य हेतु आवश्यक आदेश जारी करने की अपील किया गया। साथ ही इसकी सूचना विश्वनाथ कॉरिडोर के CEO को भी प्रेषित करने की अपील किया गया। आदेश का पत्रक देने वालो में नीरज पारिख - अध्यक्ष, राजेश गुप्ता - सचिव, धीरज मल्ल - कोषाध्यक्ष, नमित पारिख - सह सचिव, आशीष गुप्ता, अभ्र्ज्योत राय एवं अभिनव टकसाली उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि KRK कोर कमेटी के सदस्यों में नीरज पारिख - अध्यक्ष, राजेश गुप्ता - सचिव, धीरज मल्ल - कोषाध्यक्ष, संरक्षक मंडल - श्री केशव जालान, श्री निधिदेव अग्रवाल, श्री प्रदीप इसरानी तथा पदाधिकारी -श्री प्रशांत गुप्ता, श्री नमित पारिख, श्री आशीष गुप्ता, श्री अभ्र्ज्योत राय तथा श्री अभिनव टकसाली सम्मिलित है।
No comments:
Post a Comment