बलिया के खिलाड़ियों ने दिल्ली में दिखाया अपना दम
बलिया। इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता स्थान तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में दिनांक 17-18 जून से चल रहा है। इस प्रतियोगिता में द होराइजन स्कूल की छात्रा सौम्या सिंह ने अपने आयु 10 साल में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक, आयुष गुप्ता 10 साल में कास्य पदक 12 साल में अंजली दुबे काँस्य पदक जीता।
कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के मेंटर साऊथ एशियन कराटे के टेक्निकल मेंबर शिहान भरत शर्मा सर एवं कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के संयुक्त सचिव एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव शिहान जसपाल सर ने खिलाड़ियों कों मेडल देकर सम्मानित किया। वही इनके जीत पर स्कूल के प्रबंधक मनोज सिंह ने कोलकाता से दूरभाष द्वारा सौम्या सिंह की जीत पर बहुत बहुत बधाई दी तथा कहा विद्यालय की इस बालिका ने प्रतियोगिता जीतकर हमें गौरवान्वित किया है प्रधानाचार्य संजय सिंह कहा की यह सुखद पल है जो विद्यालय की बालक बालिका ने दिल्ली में जाकर जीत दर्ज कर अपने व विद्यालय का नाम रोशन किया है। अंत में कहाँ की इनके अभिभावक बधाई के पात्र है। जो प्रतियोगिता में भेजकर इनका सपोर्ट किया है।
इस प्रतियोगिता में 15 देशो से लगभग दो हजार खिलाड़ियों प्रतिभाग किये है। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के महासचिव व विद्यालय के कराटे कोच एल बी रावत दी।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment